हवलदार ने ससुराल जाकर की अंधाधुंध फायरिंग, सास, पत्नी और साले सहित 4 को मार डाला

हवलदार ने ससुराल जाकर की अंधाधुंध फायरिंग, सास, पत्नी और साले सहित 4 को मार डाला
Spread the love

मोगा

मोगा के कस्बा धर्मकोट के अधीन पड़ते गांव जलालपुर में उस वक्त माहौल तनावपूर्ण बन गया जब पंजाब पुलिस के हवलदार द्वारा अपने ससुराल परिवार के घर जाकर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में सास, पत्‍नी, साले और सालेहार (साले की पत्‍नी) की मौत हो गई और एक छोटी बच्ची गंभीर रूप से जख्मी हो गई।

मौके की जानकारी देते हुए मोगा के एसएसपी हार मनवीर सिंह गिल ने बताया कि आज सुबह पंजाब पुलिस का हवलदार ने ससुराल परिवार के घर जाकर अंधाधुंध फायरिंग की है जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई है। एसएसपी ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर दोनों में काफी दिनों से तकरार चल रहा था, जिसके चलते उसने इस वारदात को अंजाम दिया। उन्होंने कहा वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पुलिस वाले ने खुद सरेंडर कर दिया।

एसएसपी ने बताया कि इस आरोपी पुलिस वाले पर पहले भी मामले दर्ज हैं बाकी अभी पुलिस जांच कर रही है। वहीं परिवारिक सदस्यों ने बताया कि इन दोनों के दरमियान काफी सालों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था और अक्सर इन दोनों के बीच लड़ाई होती रहती थी। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी 2014 में इस तरह की ही फायरिंग उसने की थी, तब हमने पुलिस को सूचित किया था कि उसको किसी भी तरह का हथियार ना दिया जाए।

उन्होंने बताया कि बीती रात भी इनके दरमियान लड़ाई हुई थी जिसकी सूचना हमने पुलिस को दी। मौके से पुलिस ने उसको काबू किया था लेकिन आज सुबह फिर से लगभग 6:30 बजे आकर अंधाधुंध फायरिंग चालू कर दी और जिससे चार लोगों की मौत हो गई।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!