मानहानि मामले में सिमरजीत बैंस के गैर-जमानती वारंट जारी

मानहानि मामले में सिमरजीत बैंस के गैर-जमानती वारंट जारी
Spread the love

पटियाला

पटियाला की एक अदालत ने लुधियाना के आत्म नगर हलके के विधायक और लोक इंसाफ पार्टी के नेता सिमरजीत सिंह बैंस के गैर-जमानती वारंट जारी कर दिए हैं। गैर-जमानती वारंट जारी होने के बाद पुलिस कभी भी सिमरजीत बैंस को गिरफ्तार कर सकती है। बता दें कि विधायक सिमरनजीत सिंह बैंस द्वारा कैबिनेट मंत्री ब्रह्म महिंद्रा के विरुद्ध दवाइयों की कंपनी संबंधी झूठे आरोप लगाए गए थे।

जबकि ब्रह्म महिंद्रा ने कहा कि उनका दामन साफ है और ऐसे आरोप लगाकर विधायक बैंस ने सूर्खियां बटोरने की कोशिश की है। उन्होंने अपने वकील गुरप्रीत सिंह भसीन के माध्यम से एक अगस्त 2018 को 299 से 500 आई.पी.सी. के तहत पटियाला की अदालत में केस दायर किया था।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!