सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई कार, 6 लोगों की मौत

नारनौंद
हरियाणा के नारनौद से उचाना मार्ग पर राखी शाहपुर गांव में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस भयंकर हादसे में एक कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई, इससे कार सवार 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 लोग गंभीर घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए हिसार के सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
वहीं मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए हांसी के सामान्य अस्पताल में भेजा गया। मौके के प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार ट्रक पहले से ही खड़ा था। क्योंकि ट्रक का टायर पंचर हो गया था, जिसके कारण वह रोड पर खड़ा हुआ था। गाड़ी के चालक ने ट्रक में सीधी टक्कर मार दी, इससे 6 लाेगाें की माैत हाे गई।
वहीं घटना की सूचनी मिलते ही नारनौंद के डीएसपी जोगिंद्र राठी माैके पर पहुंचे और मृतकों को गाड़ी से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।