चंद पैसों की खातिर लुटेरों ने कर दी हत्या..?

चंद पैसों की खातिर लुटेरों ने कर दी हत्या..?
Spread the love

डोंगरगढ़
राजनांदगांव कल रात में जब सब अपने घर में खाना खाकर सोने का इंतेजाम कर रहे थे। तब रात के नकाब पोश लुटेरे जिन्हें न तो पुलिस का खौप न ही ऊपर वाले का डर वो अपनी तय्यारी से छुपकर के भुरवातोला जाने वाली किनारे पटरी पार में बैठे थे। तभी अपनी मौत से बेखबर राहगीर जो अपने घर आने छोटी मंदिर के पास से अपनी दुकान दारी कर शॉट कट पटरी के रास्ते अपने घर भूरवा टोला के लिए निकला था।

जिसे पूर्व नियोजित घात लगाए बैठे लूटेरों ने लोहे की राड और लाठी डंडे से पीटकर शरीर को भयावह बनाकर बेदर्दी से मौत के घाट उतारकर पैसा और समान चुराकर भाग गए है। अभी ये स्पष्ट नहीं हो पाया है के इस वारदात के पीछे लूटेरों कौन थे और कहा के है। बताया जा रहा है के मृत व्यक्ति भूरवा टोला के अटल आवास में रहने वाला है जो मंदिर न के नीचे अपनी जूता चप्पल की दुकानदारी कर अपना परिवार चलाता है।

पुलिस को जानकारी मिलने पर मौका ए वारदात की जगह से लाश को कब्जे में लेकर पी, एम.के लिए भेज दिया गया है डोंगरगढ़ पुलिस शक्ति से तफ्तीश में जुट गई है और मृतक के घर के आस पास वालो से जानकारी ली जा रही है फिलहाल अभी अपराधी पुलिस की पकड़ से बाहर है। घटना से डोंगरगढ़ वासी आशंकित और हतप्रभ है पुलिस से सभी ने अपराधियों को जल्द पकड़ने की मांग की है।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!