मुंबई के डॉक्टर को चीन में फंसे मां के शव का है इंतजार

मुंबई
कोरोना वायरस के कारण चीन का अन्य देशों से संपर्क कटा हुआ है। ऐसे में मुंबई में रहने वाले एक बेटे ने अपनी मां के पार्थिव शरीर को चीन से भारत मंगवाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व विदेश मंत्री एस जयशंकर से गुहार लगायी है। दरअसल चीन में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए भारत ने वहां चिकित्सा संबंधी सामग्रियों को भिजवाने के निर्णय लिया है। ऐसे में डॉक्टर पुनीत मेहरा ने भारत सरकार से अपील करते हुए कहा है कि वहां से वापसी की उड़ान में उनकी मां रीता मेहरा का पार्थिव शरीर भारत ले आया जाये।
रीता मेहरा का शव चीन के हन्ना प्रांत के एक अस्पताल में रखा गया है। चीन में कोरोना वायरस के कहर के कारण हर जगह सन्नाटा पसरा हुआ है। महामारी के डर से लोगों ने खुद को घरों में कैद किया हुआ है। अन्य देशों से चीन का संपर्क पूरी तरह से कट चुका है। ऐसे में भारतीय उड़ान के चीन जाने से इस परिवार को अपनी मां का पार्थिव शरीर मिलने की आस जगी है।
गौरतलब है कि चीन में कोरोना वायरस के कारण मंगलवार तक 1,800 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना वायरस का केंद्र हुबेई प्रांत में ही 93 लोग इस बीमारी की चपेट में आने से मौत का शिकार हो चुके हैं।
हालांकि सोमवार को नए मामलों की संख्या में गिरावट दर्ज की गयी थी। चीन में अब तक 72,436 लोग इस बीमारी से संक्रमित हो चुके हैं। जबकि हुबेई में सोमवार को 1,223 मरीजों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है। चीन में कुल 12,552 लोगों अस्पताल में इलाज के बाद छुट्टी मिल चुकी है। वायरस से संक्रमित रोगियों के संपर्क में आने वाले लोगों को भी डॉक्टरी निगरानी में रखा गया है।