फ्लैटों के पंजीकरण व निर्माण से पूर्व डिमांड सर्वे अवश्य कराया जाए-मंडलायुक्त

मंडलायुक्त मुकेश मेश्राम की अध्यक्षता में लखनऊ विकास प्राधिकरण की स्थापना संबंधित बैठक एल0डी0ए0 के सभागार में संपन्न हुई, जिसमें एल0डी0ए0 वी0सी0 शिवाकांत द्विवेदी, एल0डी0ए0 सचिव एम0पी0 सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
मंडलायुक्त ने एक क्षेत्र के विभिन्न कार्यों हेतु बनाए गए अलग.अलग विवरण को समेकित करते हुए अवस्थापना गाइडलाइन के अनुसार प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के संबंध में निर्देशित किया कि जोनवार स्थलों का चयन कर सुविचारित प्रस्ताव प्रस्तुत करें ताकि शहर को साफ सुथरा रखा जा सके।
उन्होंने जल संचयन हेतु वाटर बॉडीज को संरक्षित करने के लिए निर्देश दिए कि राजस्व अभिलेखों में दर्ज तालाब, जलाशय, झील को संरक्षित किया जाए और यदि वहां पर कोई अतिक्रमण है तो उसे हटाते हुए पुनः स्थापित किया जाए।
मंडलायुक्त ने सौर ऊर्जा पर जोर देते हुए निर्देशित किया कि जनेश्वर मिश्र पार्क में भी सौर ऊर्जा का उपयोग किया जाए साथ ही तितली पार्क को भी विकसित किया जाए।
मंडलायुक्त ने कहा कि फ्लैटों के पंजीकरण व निर्माण से पूर्व डिमांड सर्वे अवश्य कराया जाए डिमांड के अनुसार ही फ्लैटों का निर्माण कराया जाए। मंडलायुक्त ने कहा कि जोन वार अवैध निर्माण कार्यों का सर्वे करा लिया जाए तथा ऐसी नजूल जमीन जिस पर कोई अतिक्रमण है उसे अतिक्रमण मुक्त कराकर उसमें डंपिंग यार्ड, पार्क, पार्किंग और जन सुविधाओं को विकसित कराया जाए। उन्होंने कहा कि भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने के पश्चात उसको कार्य योजना में ले लिया जाए जिससे कि उस
पर पुनः वही स्थिति स्थापित ना होने पाये। उन्होंने कहा कि महा योजना के अनुसार सड़कों का नवनिर्माण व चौड़ीकरण कराया जाए इस हेतु सड़कों के किनारे बसे हुए लोगों को सड़क चौड़ीकरण के फायदे बताते हुए उन को जागरूक किया जाए, जिससे वह सड़क चौड़ीकरण के कार्यों में सहयोग प्रदान करें व स्वेच्छा से सड़क चौड़ीकरण हेतु स्थान उपलब्ध करा दें।