अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी कार, 6 की मौत

उत्तरकाशी
उत्तराखंड में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है, जहां पर कार के अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरने से 2 बच्चों सहित 6 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही अन्य एक बच्चे की तलाश जारी है। घटना उत्तरकाशी जिले के नालूपानी क्षेत्र की है, जहां पर एक कार अनियंत्रित होकर 600 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इसी बीच आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।
पुलिस ने एसडीआरएफ और स्थानीय लोगों की सहायता से शवों को खाई से बाहर निकाला।
इस हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य एक बच्ची ने अस्पताल ले जाने के क्रम में दम तोड़ दिया। इसके साथ ही अन्य एक बच्चे की तलाश की जा रही है।
वहीं उत्तरकाशी के जिलाधिकारी आशीष चौहान ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। इसके साथ ही घटना के कारणों की जांच के भी निर्देश दिए। बता दें कि अभी भी लापता बच्चे की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।