नक्सली हमले में शहीद कोबरा बटालियन के जवान कन्हाई मांझी को दी गई श्रद्धांजलि

रायपुर
सुकमा के किस्टाराम में हुए नक्सली हमले में शहीद कोबरा बटालियन के जवान कन्हाई मांझी का पार्थिव देह रायपुर एयरपोर्ट पहुंचने पर उन्हें अंतिम सलामी दी गई। एयरपोर्ट पहुंचे शहीद के पार्थिव शरीर को कार्गो एरिया में रखा गया जहां CRPF के सेक्टर IG जीएसपी राजू, छत्तीसगढ़ पुलिस के डीआईजी ओपी पाल, एडिशनल एसपी रायपुर ग्रामीण तारकेश्वर पटेल के साथ ही सीआरपीएफ और छत्तीसगढ़ पुलिस के कई अधिकारियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।
सलामी के बाद शहीद जवान का पार्थिव देह उनके गृहग्राम पश्चिमम बंगाल स्थित उरलिया जिला के ग्राम लछिया रवाना किया गया।