5400 रूद्राक्ष, 151 लीटर दूध एवं 4500 लीटर शुद्ध जल से रुद्राभिषेक

5400 रूद्राक्ष, 151 लीटर दूध एवं 4500 लीटर शुद्ध जल से रुद्राभिषेक
Spread the love

महाशिवरात्रि पर्व पर श्री राम दरबार मंदिर स्थित श्री प्रभाकर नगर दीनदयाल नगर मैं आज प्रातः 6:00 बजे शिव मंदिर में मंगल आरती के साथ शिवलिंग निर्माण किया गया तथा सुबह 10:00 बजे पंडित के महाराज के सानिध्य में 5 पंडितों द्वारा विधि विधान से भगवान शिव को 5400 रूद्राक्ष का चढावा के साथ 151 लीटर. दूध से दुग्धाभिषेक एवं 27 किलो दही . 9 किलो शुद्ध घी एवं 9 किलो शहिद से महारुद्राभिषेक में सैकड़ों की संख्या में श्रृद्धालुओं एवं माताओं बहिनों ने उपनगरीय मकरोनिया को शिवमय बना दिया।

इस अवसर पर महत्वपूर्ण बात यह रही है कि 151 लीटर दुग्धाभिषेक के बाद दूध को एक विशेष पात्र में एकत्रित कर दूध को भक्तों को बांटा गया जिससे दूध का सदुपयोग होने पर लोगों ने सराहा तथा 127 किलो केला का चढावा शिवभगवान को कर केला भी प्रसाद में बाटा गया है। इस अवसर पर पंडित केशव महराज ने कहा है कि. शिवपुराण के अनुसार रूद्राक्ष की बहुत महिमा है. भौतिक जगत में रूद्राक्ष एक औषधि के रुप में कार्य कर रहा है । रूद्राक्ष की माला यदि मनुष्य धारण करता है तो रूद्राक्ष उक्त रक्तचाप को नियंत्रित रखता है।

रूद्राक्ष साझात भगवान शिव का स्वरूप है. रूद्राक्ष को धारण करने से जीवन में अंधकार से प्रकाश उत्पन्न होता है और नकारात्मक विचार. रुद्राक्ष के दर्शन मात्र दूर हो जाते हैं .इसीलिये भगवान को समर्पित रूद्राक्ष प्रसाद रूप में बांटकर दद्दा शिष्य मंडल ने पुण्य का काम किया है।.दद्दा शिष्य मंडल द्वारा आयोजित शिवजी की महाआरती में भक्तों का सैलाब के जयकारे से गुजंजाएमान हो गया।

रूद्राभिषेक में दद्दा शिष्य मंडल के वरिष्ठ गरूभाईयों एवं भक्तों में वीरेन्द्र गौर. डा. सुखदेव मिश्रा. सुरेन्द्र सुहाने.अजीत सिंह ठाकुर भैसा. राजकुमार पचौरी.. राजेश्वर सेन.अभिषेक गौर,राजा रिछारिया,शील चौबे. सिद्धार्थ सिंह बामोरा. एस व्ही सिंह. शाहरुख खान. निमार्ण ठाकुर. राजेश तिवारी. रीतेश तिवारी. राजकुमार सिंह ठाकुर. प्रमोद उपाध्याय. संदीप अग्रवाल. रघुराज सिंह. संदर्भ कठहल .रिक्कू सूर्यश. नितिन राठौर.श्रीकांत गोस्वामी. अटल सिंह .दुबे जी .राधे पटेल सहित 1000 से अधिक भक्तों ने भाग लिया है. अभिषेक गौर ने सभी का आभार जताया है।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!