CM त्रिवेंद्र की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की अहम बैठक

देहरादून
शनिवार को उत्तराखंड सरकार की एक कैबिनेट की अहम बैठक सचिवालय में हुई। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में 13 प्रस्ताव पर चर्चा हुई। कैबिनेट ने 12 फैसलों पर चर्चा के बाद निर्णय लिए है, जबकि एक फैसले को अगली कैबिनेट के लिए रखा गया है। शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने बताया कि ये सभी 12 फैसले जनहित में लिए गए है।
सबसे जरूरी इस कैबिनेट में बजट सत्र को लेकर फैसले लिए गए हैं। हालांकि सरकार ने इन 12 फैसलों पर सहमति दे दी है, लेकिन विधानसभा सत्र आहूत होने की वजह से अभी इन फैसलों को सार्वजनिक नहीं किया गया है। बता दें कि सरकार ने 53 हजार करोड़ से ज्यादा का बजट रखा गया है।
वहीं जलनिगम और संस्थान के एकिकरण के लिए कैबिनेट की सब कमेटी बनाई गई है। ये कमेटी कृषि मंत्री सुबोध उनियाल की अध्यक्षता में बनाई गई है।