सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम, गुजरात में U&I का भव्य रोड शो

सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम, गुजरात में U&I का भव्य रोड शो
Spread the love

अहमदाबाद

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप का विमान एयरफोर्स वन सोमवार को अहमदाबाद एयरपोर्ट पर उतरेगा। उनकी दो दिवसीय भारत यात्रा के दौरान पत्नी मेलेनिया, बेटी इवांका और दामाद जरेड कुशनर भी साथ होंगे। अहमदाबाद में उनका भव्य स्वागत होगा। ट्रंप वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ रोड शो करेंगे और दोनों मोटेरा स्टेडियम में ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम में जनसभा को संबोधित करेंगे।

अधिकारी और सुरक्षा एजेंसियां अमेरिकी राष्ट्रपति की शहर की यात्रा को देखते हुए तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी हैं। शहर में चुस्त सुरक्षा व्यवस्था के अलावा कार्यक्रमों में अमेरिकी खुफिया एजेंसी के अधिकारी के साथ-साथ राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) एवं विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) के कर्मी भी मौजूद रहेंगे। अधिकारियों ने बताया कि मार्ग पर किसी भी संदिग्ध ड्रोन को मार गिराने के लिए पुलिस ड्रोन भेदी टेक्नॉलजी का इस्तेमाल करेगी।

साथ ही मार्ग में जगह-जगह एनएसजी की एंटी-स्नाइपर टीम भी तैनात रहेगी। तैयारियों का जायजा लेने गृह मंत्री अमित शाह भी अहमदाबाद में ही हैं। साबरमती आश्रम के अधिकारियों ने बताया कि अपने रोड शो के दौरान ट्रंप के आश्रम के दौरे को लेकर अनिश्चितता के बावजूद मोदी के साथ उनके आगमन की संभावना को देखते हुए सारी तैयारियां कर ली गई हैं। यहां महात्मा गांधी के प्रवास के दौरान देश के स्वतंत्रता संग्राम में साबरमती आश्रम मुख्य केंद्र था।

योजना के मुताबिक, अहमदाबाद हवाईअड्डे पहुंचने पर अमेरिकी राष्ट्रपति का भव्य स्वागत किया जाएगा, जहां से मोदी और ट्रंप 22 किलोमीटर लंबा रोड शो करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रंप के स्वागत में एक विडियो ट्वीट किया है।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!