महात्मा गांधी की धरती पर पहुचे ट्रम्प, मोदीने लगाया गले

अहेमदबाद
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया, बेटी इवांका और दामाद जेरेड कुशनेर के साथ अहमदाबाद पहुंच गए हैं। हवाईअड्डे पहुंचने पर डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया का भव्य स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़कर उनका स्वागत किया। पीएम मोदी प्रोटोकॉल तोड़कर ट्रंप की अगवानी करेंगे।
ट्रंप और मोदी अहमदाबाद हवाईअड्डे से मोटेरा स्टेडियम तक 22 किलोमीटर लंबा रोडशो करेंगे। इस दौरान दोनों नेता साबरमती आश्रम का भी दौरा करेंगे। अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में पीएम मोदी और ट्रंप ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम को भी संबोधित करेंगे।