कनाडा में ट्रालों की टक्कर से लगी आग

गुरु का बाग
कनाडा में हुए ट्रालों की टक्कर में पंजाबी युवक की मौत हो गई। वह अढ़ाई साल पहले पढ़ाई करने कनाडा गया था। परिजनों के अनुसार सिदकपाल सिंह रंधावा (24) पुत्र जगजीत सिंह निवासी गांव सैंसरा कलां, अजनाला कनाडा के शहर ब्रम्पटन में पढ़ाई करने गया था, उसकी पढ़ाई भी लगभग पूरी हो चुकी थी और वह सरी की तरफ से ट्राला लेकर आ रहा था कि रास्ते में दूसरा ट्राला उसके ट्राले से टकरा गया, जिससे उसके ट्राले को आग लग गई। इस हादसे में उसकी मौत हो गई। उसके परिजनों ने राज्य व केंद्र सरकार से उसका शव भारत लाने में मदद की मांग की है।