बजट सत्र में राज्यहित में किए जाएंगे अहम फैसले : सीएम रावत

देहरादून
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि आगामी बजट सत्र में सरकार राज्यहित में कई अहम निर्णय लेने जा रही है। राज्य के समग्र विकास के संकल्प के साथ आगे बढ़ा जाएगा। सचिवालय में मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रॉवत ने कहा कि दून से दिल्ली तक बनने वाले एक्सप्रेस वे के लिए भूमि की व्यवस्था के लिए जल्द ही यूपी सरकार से बातचीत की जाएगी।
इस मार्ग का कुछ क्षेत्र नेशनल पार्क के भीतर से भी होकर जाएगा। इसके लिए भी बातचीत की जा रही है। देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के खिलाफ भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी के हाईकोर्ट में केस करने के मामले में मुख्यमत्री ने कहा कि इसमे माननीय कोर्ट ने स्टे नहीं दिया है।
इसका अध्ययन किया जा रहा है। भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी के गठन के लिए उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत को बधाई दी।