एक भीषण सड़क हादसा, दो लोगो की मौत, दो की हालत गंभीर

कोरबा
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। तो वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दरअसल, बांकीमोंगरा इलाके में तेज रफ्तार बोलेरो और ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे को दौरान गाड़ी में 5 लोग सवार थे जिसमें से दो की मौत हो गई।
तो वहीं उपचार के दौरान एक और शख्स ने दम तोड़ दिया। फिलहाल, गंभीर रूप से घायल दो लोगों का इलाज कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है। एक बार फिर बांकीमोंगरा इलाके में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। दरअसल, ग्राम शुक्लाखार के पास बांकीमोंगरा की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो खड़े ट्रक से जा टकराई।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो में सवार पांच लोगों में से दो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।