रायपुर एक्सप्रेस-वे के घटिया निर्माण पर राज्य सरकार की कार्रवाई,6 अफसर सस्पेंड

रायपुर
राजधानी के एक्सप्रेस-वे के घटिया निर्माण पर राज्य सरकार ने बड़ी कार्रवाई की गयी है। पीडब्ल्यूडी मंत्री ने छह अफसरों को सस्पेंड करने का निर्देश दिया है।
सदन में एक सवाल के जवाब में मंत्री ताम्रध्वज साहू ने एक्सप्रेस वे के घटिया निर्माण के लिए अधिकारियों को जिम्मेदार बताते हुए सभी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश दिया। जिन अफसरों को सस्पेंड किया गया है, उनमें ईई, एसई, एसडीओ सहित कई अन्य सीनियर अफसर शामिल हैं।