बजट सत्र का दूसरा दिन, कार्यवाही शुरू होने से पहले ही धरने पर बैठे BJP विधायक

रांची
झारखंड विधानसभा के बजट सत्र का आज दूसरा दिन है। सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही बाबूलाल मरांडी को प्रतिपक्ष का नेता घोषित करने की मांग को लेकर भाजपा विधायक धरने पर बैठ गए। भाजपा विधायक अनंत ओझा ने मांग करते हुए कहा कि मरांडी को नेता प्रतिपक्ष का दर्जा दिया जाए।
जब कैप्टन ही नहीं रहेगा हमारा तो सदन कैसे चलेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा के विधायकों ने बाबूलाल को अपना नेता चुन लिया है। वहीं विरंची नारायण ने कहा कि स्पीकर बाबूलाल को सदन में नेता प्रतिपक्ष क्यों नहीं मान रहे हैं। जब तक स्पीकर बाबूलाल मरांडी को सदन में नेता प्रतिपक्ष नहीं घोषित करेंगे, सदन की कार्यवाही नहीं चलने दी जाएगी। बता दें कि भाजपा विधायक स्पीकर द्वारा मरांडी काे प्रतिपक्ष का नेता घाेषित नहीं किए जाने से नाराज हैं।
इतना ही नहीं सत्र के पहले दिन भी मरांडी को विपक्ष का नेता घोषित ना करने पर सदन की कार्यवाही ना चलने की चेतावनी दी थी। सत्र के पहले दिन हंगामे के बीच संसदीय कार्यमंत्री आलमगीर आलम ने तीसरा अनुपूरक बजट पेश किया था।