JPSC की परीक्षाओं को लेकर पक्ष-विपक्ष की बयानबाजी शुरु

रांची
झारखंड में सांतवी सिविल सर्विस की परीक्षाएं आरक्षण विसंगतियों के कारण रोक दी गई है। वहीं अब इस पर पक्ष-विपक्ष की बयानबाजी शुरु हो गई हैं। बीजेपी ने हेमंत सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि पिछले 2 महीने से सरकार ने सिर्फ लोगों को बरगलाने का काम किया है। बीजेपी के इस बयान पर कांग्रेस के मंत्री आलमगीर आलम ने पलटवार किया है।
उन्होंने कहा कि सारा झमेला बीजेपी का किया हुआ है। कई बार जेपीएससी पर सवाल उठते रहे हैं फिर चाहे आरक्षण के मामला हो या कोई और बाधा हो। उन्होंने कहा कि सभी को जल्द से जल्द सरकार ठीक करके बहाली की प्रक्रिया शुरू करेगी। इसी क्रम में जेएमएम प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा कि 5 वर्षों तक जेपीएससी के कोई परीक्षा नहीं हुई। कोई बहाली नहीं हुई।
पांडेय ने कहा कि सभी विभागों में जल्द से जल्द नियुक्तियां निकाली जाएगी। कोई भी घपला और घोटाला नहीं होगा। उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को नसीहत देने की जरूरत नहीं है। झारखंड के लिए क्या करना है और क्या नहीं हेमंत सोरेन इसे अच्छी तरह जानते हैं।