मैं दाढी भी खुजलाउ वह भी समाचार है…!! मोदीजी सोश्यल मिडिया छोडेगे….!!?

मैं दाढी भी खुजलाउ वह भी समाचार है…!! मोदीजी सोश्यल मिडिया छोडेगे….!!?
Spread the love

भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी दुनिया के उन हस्तियों में सामिल है जिस पर उनके चाहनेवालों से लेकर हर कीसी की नजर बनी रहती है. जैसे की, उनका ब्यान, उनका रहन-सहन, उनका पहनावा यानि वस्त्र परिधान, उनका उठना बैठना से लेकर सार्वजनिक तौर पर उनके हर कदम पर लोग ध्यान रखते है और उनके हर शब्द मायने रखते है. ईसी लिये जब नरेंद्र मोदी ने रविवार को ट्वीट किया कि वह सोशल मीडिया अकाउंट छोड़ने पर विचार कर हैं तो उनके करोडो चाहनेवालो से लेकर सोशल मीडिया की सर्वाधिक लोकप्रिय हस्ती के इस फैसले से फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब के भी कान खड़े हो गए…!! मोदी के सोशल मीडिया से हटने की खबर से फेसबुक, ट्विटर में हड़कंप इसलिये भी है क्योंकि मोदीजी सोशल मीडिया पर विश्व की सर्वाधिक लोकप्रिय हस्तियों में गिने जाते हैं, इसलिये उनके इस फैसले से सोशल मीडिया कंपनियों पर असर पड़ना स्वाभाविक है ।

हालांकि, अभी किसी भी सोशल मीडिया कंपनी की तरफ से इसको लेकर प्रतिक्रिया नहीं आई है लेकिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत भारत के कई नेताओने अपनी एपनी तरह से प्रतिक्रिया दी और मोदीजी के करोडो चाहनेवालो ने “#नो सर” के नाम से ट्रेन्ड भी किया.  मोदीजी प्रधानमंत्री बने तब से नहीं लेकिन वे जब सीएम भी न थे और गुजरात में आरएसएस के प्रतिनिधि के तौर पर संगठन की जिम्मेवारी निभा रहे थे तब अहमदाबाद में भाजपा के खानपुर कार्यालय में वे उन दिनो यानि 80 के दसक में चुनाव के दौरान वे हररोज शाम को स्थानिय पत्रकारो से मिलते थे. संगठन की जानकारी के साथ कांग्रेस सरकार के बारे में निवेदन देना आदि. होता था  ।

एक दिन रोज की तरह स्थानिय अखबार के पत्रकार उनके साथ बैठे थे. कुछ खास समाचार नहीं थे. उस वकत समभाव नामक दैनिक अखबार के सिनियर पत्रकार चारूदत्त व्यास ने उनसे सवाल किया की क्या बात है आज कुछ समाचार ही नही. यह सुनकर मोदीजी ने अपनी दाढी को खुजलाते हुये कहा कि ऐसा नही है…मैं यदि अपनी दाढी भी खुजलाउ तो भी समाचार बनते है….!

उनकी यह बात सुनकर सिनियर पत्रकार व्यास समेत सभी पत्रकार नाराज हो गये और उठकर चल दिये. एक तरह से उनका वायकोट किया गया. बात आगे बढ गइ और पार्टी के सिनियर नेताओं तक बात पहुंची तब मोदीजी से कहा गया की वे पत्रकारो से माफी मांगे. आखिर मोदीजी ने माफी मांगी और पत्रकारो ने फिर से रोजाना ब्रिफींग में जाना शूरु किया था. यह वाक्या यहां इसलिये बयां किया गया ताकि आजकी नई पीढी के मिडियाकर्मी को इसकी जानकारी मिले कि मोदीजी यहि अपना ही दाढी खुजलाते है,,,दाढी को सहलाते भी है तो भी मिडिया में उसकी चर्चा होती हो तो जब वे यह कहे कि वे सोश्यल मिड़िया छोडना चाहते है तो हडकंप मचना तो बनता ही है….!!

आज का युग इन्टरनेट का है. स्मार्ट फौन के जरिये आज हर कोइ नेट के सहारे एकदुसरे के साथ जूडे है. सोश्यल मिडिया आज एक पहचान बन चुका है. यदि सोश्यल मिडिया के आंकड़ों की बात करें तो फेसबुक पर उनके 4.4 करोड़ से अधिक, इंस्टाग्राम पर 3.5 करोड़, ट्विटर पर 5.3 करोड़ से अधिक फॉलोअर्स हैं तो यूट्यूब पर उनके 45 लाख सब्सक्राइबर हैं। जिस शख्स के सोशल मीडिया फॉलोअर्स की संख्या दुनिया के कई देशों की जनसंख्या से भी ज्यादा हो तो उस हैंडल के बंद हो जाने पर सोशल मीडिया कंपनियों की सिर पर चिंता के बल तो पड़ना ही है ।

चुनावी जीत में पीएम मोदी और उनकी पार्टी बीजेपी की सफलता के पीछे सोशल मीडिया एक बड़ी वजह रही है जो जनता और उनके बीच संवाद करने का बेहतरीन माध्यम है। चुनाव कैम्पेन हो या स्कूली बच्चों से संवाद, उन्होंने इसके लिए सोशल मीडिया का भरपूर इस्तेमाल किया है. पीएम मोदी ने एक ट्रेंड सेट किया जिसका दूसरे नेताओं ने भी अनुसरण किया है.
पीएम मोदीजी सोशल मीडिया कंपनियों के लिए भारत में एकतरह से ब्रैंड ऐम्बेसडर बन चुके हैं। उनकी इतनी लोकप्रियता है कि भारत आने पर सोशल मीडिया कंपनियों के मालिक उनसे मुलाकात करते हैं और अमेरिकी दौरे पर फेसबुक चीफ मार्क जकरबर्ग ने उन्हें अपने हेडक्वॉर्टर्स आमंत्रित किया था ।

मोदीजी ने आकिर ये क्यूं कहा कि वे सोश्यल मिडिया छोडना चाहते है… तो कई लोगो ने उसके डीएनए में जाने की कोशिश की. कईयों को लगा कि दिल्ही की हिंसा से भारत का नाम पूरी दुनिया बदनाम हो चुका है तब लोगों का ध्यान दुसरी ओर ले जाने के लिये उन्होने ये जीमिक किया है….! ताकि रविवार तक यही ट्रेन्ड चलता रहै की अभी ना जायो छोडकर की देश अभी उभरा नही मुशीबतो से ….! और फिर रविवार को मोदीजी नया धमाका कर देंगे कुछ नया ला कर. और फिर उस पर भी चर्चा होती रहेंगी. और….यु ही कट जायेगा सफर भारत का…..चार दिन मांग कर लाये थे…..उन में से दो कट गये उन्हे जिताने में….. और दो कट जायेंगे उन्हे मनाने में….!!

वे नया क्या लाते है ये तो वे ही जाने लेकिन उनके चाहनेवालों की ओर से इशारा किया गया है की गूगलबाबा और फैसबुकमैया को हराने के लिये भारत अपना स्वदेशी मंच ला रहा है लोगों को एकदुसरे के साथ जोडने के लिेये. हकीकत में क्या है उसकी जानकारी शायद गूगलवाले बाबा भी जूटा रहे होंगे….!! इन्तेजार ओर अभी…..ओर अभी…ओर ्भी….!!

उनके करोडो चाहनेवाले उनसे लगातार…बार…बार…अपील कर रहै है की प्रधानमंत्रीजी सोश्यल मिडिया पर बने रहे. कई करोडो लोग तो सोश्यल मिडिया में इसलिये भी है क्योंकि मोदीजी भी है….!! यदि मोदीजी सोश्यल मिडिया से निकल गये तो जाहिर है की उनके करोडो चाहनेवाले भी निकल जायेगे तो काफी नुकशान हो सकता है गूगल, फैसबुक, टवीटर, इन्स्टाग्राम आदि. को. इसलिये एक संभावना यह भी जताई जा रही है कि सोश्यल मिडिया चलानेवाली विदेशी कंपनियों को तगडा जवाब देने के लिये मोदीजी, सरकार का अपना कुछ अलग सा मंच हो,,, सारा का सारा डाटा भारत में ही रहे ऐसा कुछ करने जा रहे है…!!

यदि भारत ने लॉन्च की अपनी कंपनी या अपना नया मंच तो क्या होगा असर हो सकता है, उसकी चर्चा करे तो सोशल मीडिया कंपनियों के मन में यह चिंता भी बैठ गई है कि कहीं भारत सरकार अपनी कोई नई कंपनी तो शुरू नहीं करने नहीं जा रही न। ऐसी अटकलें भी हैं कि पीएम मोदी अब सिर्फ नमो ऐप से जनता से संवाद कर सकते हैं। फेसबुक, ट्विटर जैसे सोशल मीडिया कंपनियों का डर स्वाभाविक है क्योंकि पीएम मोदी कई मौकों पर फेक न्यूज पर लगाम लगाने की अपील इन कंपनियों से कर चुके हैं, लेकिन इस अपील का कोई प्रभावी असर नहीं दिख रहा है। हो सकता है कि पीएम मोदी का यह ट्वीट उन कंपनियों पर दबाव बनाने की भी कोशिश हो। लेकिन अगर इससे उलट भारत ने अपनी कंपनी शुरू की और पीएम मोदी उससे जुड़ते हैं तो निश्चित रूप से उनके फॉलोअर्स और अन्य देशवासी भी उसका रुख करेंगे। इससे उस सोशल मीडिया मंच की लोकप्रियता भारत और दुनिया में बढ़ेगी जिससे जाहिर है फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब और इंस्टाग्राम की लोकप्रियता पर असर हो सकता है।

जो भी हो..संयोग हो या प्रयोग हौ….मोदीजी में खबरो में रहने की जबरजस्त मास्टरी या गुण है. वे जो कुछ भी करते है वह खबर है. ट्रम्प की अहमदाबाद मुलाकात के दौरान मोदीजी एयरपोर्ट पर…गांधी आश्रम में और फिर मोटेरा स्टेडियम में यानि सुबह से लोकर साम तक एक ही वस्त्र परिधान में थे, इसकी अच्छी जानकारी मिडिया ने रखी थी…..तो फिर सोश्यल मिडिया में उनके हर लब्ज को फोलो किया जाता हो तो तब सोश्यल मिडिया छोडने की बात को लेकर करोडो लोगो द्वारा उनसे की गई बीनती की देख यही कहना होगा कि उनके चाहनेवाले उनसे कितना प्यार करते है…!!

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!