जनहित के विषयों पर सदन के अन्दर किया जाएगा सहयोगात्मक विचार-विमर्शः मदन कौशिक

जनहित के विषयों पर सदन के अन्दर किया जाएगा सहयोगात्मक विचार-विमर्शः मदन कौशिक
Spread the love

भराड़ीसैंण

उत्तराखंड विधानसभा केे भराड़ीसैंण में आज से शुरु होने वाले सत्र के सम्बन्ध में संसदीय कार्य मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि जनहित के विषयों पर सदन के अन्दर सहयोगात्मक विचार-विमर्श किया जाएगा। बैठक के दौरान कार्यकारी संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि जनहित के विषयों पर सदन के अन्दर सहयोगात्मक विचार-विमर्श किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि संसदीय कार्य संचालन नियमावली के अधीन वो विषय सदन के पटल पर रखे जाएंगे, जिन विषयों पर राज्य की अपेक्षा रहती है। वहीं नेता प्रतिपक्ष इन्दिरा हृदयेश ने कहा कि राज्यहित के मुद्दों को सदन के पटल पर रखा जाता है तो प्रतिपक्ष द्वारा पूरा सहयोग प्रदान किया जाएगा। उन्होंने सदन को पूरी तरह से चलाने का आश्वासन भी दिया। बता दें कि

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचन्द्र अग्रवाल ने दलीय नेताओं की कार्यमंत्रणा समिति की सोमवार को बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि पूर्व विधानसभा सत्र शांतिपूर्वक सम्पन्न होने में प्रतिपक्ष का सहयोग रहा है। उन्होंने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि इस बार भी सदन पूरी शालीनता से चलेगा।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!