सोरेन का विदेश मंत्री से आग्रह- की जाए ईरान में फंसे भारतीयों की मदद

रांची
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से ईरान में गंभीर स्थिति में फंसे भारत के नागरिकों की सकुशल स्वदेश वापसी सुनिश्चित करने के लिए प्रयास करने का आग्रह किया है। एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री को जानकारी मिली है कि ईरान के एक जजीरे में करीब 500 भारतीय फंसे हैं।
उनमें से एक ने झारखण्ड में रहने वाले अपने परिचित को वीडियो बनाकर भेजा है। सभी कोरोना वायरस से डरे हुए हैं और वतन वापस आना चाहते हैं। बता दें कि मुख्यमंत्री ने विदेश मंत्री से इस मामले में त्वरित कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। साथ ही उन्होंने ट्वीट कर कहा कि विदेश मंत्री डॉ जयशंकर जी से आग्रह है ईरान में गंभीर स्थिति में फँसे देशवासियों को मदद तथा वहाँ से बाहर निकाल सकुशल वापस लाने हेतु शीघ्र कोई कार्रवाई करें।