ऑटो रिक्शा पलटने से चालक व यात्री की मौत

गिरिडीह
झारखंड में गिरिडीह जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। सोमवार को एक ऑटो रिक्शा के पलट जाने के कारण 3 लोगो की मौत हो गई जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। यात्रियों से भरी ऑटो रिक्शा जब चरकी टोंगरी के समीप पहुंची तभी बीच सड़क पर एक मवेशी आ गया।
मवेशी को बचाने के दौरान ऑटो अनियंत्रित हो पलट गया। घटना में ऑटो चालक शमीम अंसारी और आकाश कुमार उरांव की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि एक महिला यात्री को दाहिनी हाथ में ज्यादा चोट पहुंची है।
वहीं अन्य को आशिंक चोटें आयी है। इस घटना की सूचना मिलते ही निमियाघाट पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। साथ ही पुलिस ने शव को पोस्टमाटर्म के लिए गिरीडीह भेजा दिया है।