पटरी का जोड़ टूटने से राजकोट हुई लेट, परिचलाक की सतर्कता से दुर्घटना टली

भोपाल
रेल मंडल के मिसरोद भोपाल के बीच पटरी का ज्ववाईंट टूटने से राजकोट एक्सप्रेस को देरी से रवाना करना पड़ा वहीं रेलवे कर्मचारी ने भी सतर्कता बरतते हुए मिसरोद व भोपाल स्टेशन मैनेजर को सूचना दी।
आज सुबह गाड़ी 11463 राजकोट एक्सप्रेस में कार्य चल रहा था इस दौरान परिचालक बिशन सिंह द्वारा मिसरोद लुप लाईन के ज्वान्ट का फिस प्लेट टुटा हुआ दिखाई दिया जिसकी सूचना तत्काल स्टेशन मास्टर भोपाल व मिसरोद को देकर बड़ी दुर्घटना होने से बचाया गया।बताया जाता है कि जैसे ही 11463 राजकोट एक्सप्रेस ट्रैन 8.45 पर मिसरोद पर लाइन क्लियर न होने पर खड़ी हुई थी उसी समय ट्रैन परिचालक बिशन सिंह का ध्यान पटरी के जोड़ पर गया तो उन्हें टूटा हुआ लगा जिस पर उन्होंने तुरंत उतरकर पास से इसे देखा तो पाया कि दोनों और की ज्वाईट प्लेट टूटी टूटी हुई हैँ।
परिचालक बिशन सिंह ने तुरंत वॉकी टॉकी पर स्टेशन मैनेजर मिसरोद को बताया उसके बाद गाड़ी 8.54 तक रुकी रही बाद में उन्होंने इसकी सूचना भोपाल स्टेशन मैनेजर श्री बघेल और यातायात निरीक्षक श्री मीना को भी दी। ट्रेन के परिचालक की सतर्कता से आज बड़ी दुर्घटना होने से बच गई।