थाना शाहपुरा पुलिस ने एक नाबालिग समेत 3 शातिर वाहन चोर किए गिरफ्तार, 06 मोटर सायकल कीमती 3 लाख रुपये का मशरूका किया बरामद

थाना शाहपुरा पुलिस ने एक नाबालिग समेत 3 शातिर वाहन चोर किए गिरफ्तार, 06 मोटर सायकल कीमती 3 लाख रुपये का मशरूका किया बरामद
Spread the love

भोपाल

डीआईजी शहर इरशाद वली द्वारा शहर में बढ रही वाहन चोरी पर अंकुश लगाने व तलाश पतारसी हेतु विशेष अभियान चलाया जाकर निर्देशित किया गय़ा था, जिस पर पुलिस अधीक्षक दक्षिण श्री सांई क्रष्ण एस थोटा, अति. पुलिस अधीक्षक संजय साहू के मार्गदर्शन मे एसडीओपी मिसरोद अनिल त्रिपाठी के नेतृत्व में थाना प्रभारी शाहपुरा चंन्द्रकांत पटेल द्वारा टीम गठित कर वाहन चोरों की तलाश पतारसी प्रारंभ की गई ।
उक्त टीम को  दिनांक 03.03.2020 को सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति अलग अलग मोटर सायकल लिये इण्डस चौराहे पर खडे हैं जो बेंचने के लिये ग्राहक की तलाश कर रहे है की सूचना पर पुलिस बल इण्डस चौराहा पहुंचकर आरोपी रोहित विश्वकर्मा व रामकिशोर लोधी मिले रोहित विश्वकर्मा काले रंग की पल्सर लिये था तथा रामकिशोर लोधी प्लेटिना मो.सा. लिये खडा था ।

दोनों को हिरासत में लेकर पूंछताछ करने पर रोहित विश्वकर्मा ने पल्सर मो.सा. गोविंदपुरा मेले से तथा राम किशोर लोधी ने प्लेटिना मो.सा. गायत्री नगर क्षेत्र से चुराना बताया बाद दोनों से मो.सा. जप्त कर गहन पूंछताछ की गई तो उनके द्वारा एक अन्य नाबालिक बालक के साथ मिलकर शहर के विभिन्न क्षेत्रों से चार अन्य मो.सा. चोरी करना बताया तथा बताया कि चारों चोरी की है।

मो.सा. नाबालिक के पास झील नगर में रखा है बाद झील नगर पहुंचकर नाबालिक के कब्जे से 4 मो.सा. बरामद कर कुल 06 मो.सा. कीमती 3 लाख रू. जप्त कर आरोपियों से अन्य चोरियों के बारे में पूंछताछ की जा रही है

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!