सुल्तानपुर-आखिर कब उठेगा सीज 4 गाड़ियों के थाने से गायब होने के राज,मजिस्ट्रेटियल जांच भी कागजों में है सिमटी

सुल्तानपुर
हलियापुर थाने से खनन विभाग द्वारा सीज की हुई 4 ट्रको के गायब होने के मामले में,बीते 1फरवरी की रात खनन विभाग द्वारा हलियापुर थाने में मानक के विपरीत 7 ट्रको को किया गया था । खनन विभाग 7 गाड़िया थाने में जमा होने का दावा कर रहा है ।जबकि थानाध्यक्ष हलियापुर की माने तो 3 ही गाड़िया थाने में जमा हुई है। 3 गाड़ियों और 7 गाड़ियों की जदोजहद की उलझी गुत्थी आखिर कब खत्महोगी ।ये समय मे गर्भ में रहा। एक नजर इधर भी- खनन विभाग में गाड़ियों के रिलीज आवेदन मिलने बाद 28 फरवरी को 3 गाड़िया जुर्माना भरने के बाद थाने से रवाना हो गई।
सीज की हुई तीन गाड़ियों पर कुल मिलाकर 1 लाख 60 हजार 500 रुपये का जुर्माना लगाया गया ।तब जाकर कही थाने से गाड़िया छूटी। सोचने वाली बात यह है कि अगर यही 7 गाड़ियों पर लगता जुर्माना तो तब कितना होता सरकारी राजस्व को फायदा,फिलहाल मामले में चल रही है जांच , 4 गाड़ियां कहा गायब हुई है इसका उचित जवाब किसी के पास नही है।पुलिस अपनी बात पे अड़ी है ।
3 गाड़िया ही थाने में जमा हुई थी। तो वही खनन विभाग 7 गाड़िया जमा करवाने की बात पर अड़ा है ।आखिर इस मामले के राज पर्दा कब उठेगा कही उच्चाधिकारी मामले को ठंडे बस्ते में डालने के मूड में तो नही हैं। इस मामले में 14 फरवरी को मजिस्ट्रेटियल जांच का आदेश हुआ था।,एक सप्ताह के भीतर जाँच रिपोर्ट सौपने का आदेश हुआ था ।