कार्यालय मंझनपुर में किसानों ने किया प्रदर्शन

कौशाम्बी
समर्थ किसान पार्टी के तत्वावधान में जिले के किसानों एवं आम आदमी की समस्यायों को लेकर पार्टी नेता अजय सोनी की अगुवाई में जिलाधिकारी कार्यालय मंझनपुर में किसानों ने प्रदर्शन किया और माननीय मुख्यमंत्री जी को संबोधित एक 6 सूत्रीय ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को सौंपा।
सौंपे गए ज्ञापन में नहरों के कटान से फसलों के हुए नुकसान के मुवावजे की मांग, आवारा पशुओं से किसानों की फसलों के नुकसान का सर्वे कराकर किसानों को समुचित मुआवजा देने, आवारा पशुओं से किसानों की फसलों को बचाने की समुचित व्यवस्था करने, उद्यान विभाग में टिशू कल्चर वितरण में की गई धांधली, पैक हाउस निर्माण में की गई अनियमितता, घाटमपुर जल निगम के जर्जर हो चुके अंडर ग्राउंड पाईप को नया बदलने आदि मांगों को शामिल किया गया।
अपर जिलाधिकारी महोदय ने सभी मांगों पर तत्काल कार्रवाई करने की बात कही। किसानों ने जिला प्रशासन को पखवारे भर के भीतर सभी मांगो पर समुचित कार्यवाही करने की आवाज बुलन्द करते हुए चेताया कि अगर सीघ्र समुचित कार्यवाही न कराई गई तो सैकड़ों किसानों के साथ मिलकर जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।
इसके पूर्व पार्टी कार्यालय मंझनपुर में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करते हुए पार्टी नेता अजय सोनी ने कहा कि अब आगे किसानों की फसलों का नुकसान हुआ तो समर्थ किसान पार्टी सड़क पर उतरने को विवश होगी। इस अवसर पर जीवन सिंह, उमाशंकर भार्गव, जयदीप सिंह, अखिलेश शर्मा, पदुम नारायण सोनी, लवलेश पाल, फूलचंद्र लोधी समेत कई लोग मौजूद रहे।