सुकमा में नक्सलियों का कायराना हरकत गोपनीय सैनिक को मौत के घाट

सुकमा
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों ने फिर एक बार एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। नक्सलियों ने मंगलवार देर रात एक गोपनीय सैनिक की हत्या कर दी है। मृतक पूर्व नक्सली था और सरेंडर के बाद पुलिस के लिए काम करता था।
तोंगपाल इलाके का रहने वाला कवासी हूंगा मंगलवार को पालेम गगंव में मेला देखने गया था। नक्सलियों को इसकी भनक लगी। मेला देखकर हूंगा जब वापस लौट रहा था तब नक्सलियों ने तेजधार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस (Police) मौके के लिए रवाना हुई है।