मौसम के उतार-चढ़ाव के साथ पीलिया का दस्तक100 से ज्यादा प्रभावित

मौसम के उतार-चढ़ाव के साथ पीलिया का दस्तक100 से ज्यादा प्रभावित
Spread the love

रायपुर

कुशाभाऊ ठाकरे वार्ड के दलदल सिवनी डबरीपारा में 125 लोग पीलिया की चपेट में आ गए हैं, जबकि बीते हफ्ते तीन लोगों की मौत हो चुकी है। इसे अब नियंत्रित करने के लिए प्रशासन के हाथ-पांव फूलने लगे हैं। यहां एक माह से नालियों से गुजरी लीकेज पाइप लाइन से घरों तक गंदा पानी पहुंच रहा था। इसकी भनक तब निगम को लगी, जब नईदुनिया ने इसे प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया। सो रहे अधिकारियों की कुंभकर्णी निद्रा मंगलवार को टूटी। आयुक्त सौरभ कुमार और महापौर एजाज ढेबर के निर्देश पर नगर निगम के अधिकारी दलबल के साथ पहुंचे।

वहां वे दिन भर नालियों से गुजरी पाइप लाइन में 11 लीकेज वाले स्थानों पर मरम्मत कार्य किए। इसके अलावा नालियों की साफ-सफाई होती रही। मितानिन पीडि़तों के घर पहुंच कर खिला रही दवा : पीलिया से पीडि़तों के घर मितानिनों की टोली पहुंचकर उन्हें दवाएं खिला रही है। इसके साथ ही उन्हें खानपान के बारे में भी जानकारी दे रही है। उनका कहना था, वार्ड में अधिकांश लोग पीडि़त हैं। सभी को पानी उबालकर पीने की सलाह भी दे रही है।

पार्षद सुशीला धीवर ने कहा कि निगम के अधिकारी यहां नल से गंदा पानी आने की शिकायत नहीं मान रहे हैं, जबकि इसकी रिकार्डिंग और फोटो आदि सभी मेरे पास है। आएं मेरे सामने, मैं खुद चलकर दिखाऊंगी। इधर सुंदरनगर वार्ड में भी गंदा पानी आने की शिकायत पार्षद मृत्युंजय दुबे ने किया है। उनका कहना है कि नलों से मटमैला और कीड़ायुक्त पानी आ रहा है। इसके लिए आयुक्त से कई बार शिकायत भी किया, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

11 नलों की पाइप उठाई गई : 11 घरों की पाइप लाइन नाली से जाती हुई पाई गई। इन नल कनेक्शनों को काटकर तत्काल नई पाइप लाइन डालकर व्यवस्थित रूप से नये नल कनेक्शन दिया गया।वार्ड में आज स्वास्थ्य शिविर : 4 मार्च बुधवार से डबरी पारा दलदल सिवनी में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया जाएगा। इस दौरान लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण भी किए जाएंगे, जहां उनकी नि:शुल्क जांच और दवाएं दी जाएंगी। प्रदेश की लोक स्वास्थ परिवार कल्याण एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग ने कोरोना वायरस से बढ़ते खतरे को देखते हुए इससे लडऩे के लिए पहले ही कमर कस लिया है।

इस जानलेवा वायरस के दहशत के चलते किसी भी की जान खतरे में न हो इसके लिए स्वास्थ विभाग ने पहले से ही सतर्कता बरतने के निर्देश जारी कर दिये है। राजधानी के सरकारी व निजी अस्पताल में तैयार है वार्ड : लोक स्वास्थ परिवार कल्याण एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग की सचिव निहारिका बारीक़ सिंह ने बताया कि,कोरोना वायरस को लेकर प्रदेश में भी काफी सतर्कता निर्देश दिए गए है।

चीन के कांटेक्ट से आये हुए यात्रियों की एयरपोर्ट में ही स्क्रीनिंग लिया गया था रिपोर्ट्स नेगेटिव आये थे। इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस से बचने के लिए जो दिशानिर्देश जारी किए हैं. इनके मुताबिक, हाथों को साबुन से धोना चाहिए. अल्?कोहल आधारित हैंड रब का इस्तेमाल भी किया जा सकता है. खांसते और छीकते समय नाक और मुंह रूमाल या टिश्यू पेपर से ढककर रखें. जिन व्यक्तियों में कोल्ड और फ्लू के लक्षण हों उनसे दूरी बनाकर रखें।

अंडे और मांस के सेवन से बचें. जंगली जानवरों के संपर्क में आने से बचें इसकी जानकारी भी लोगो Óयादा से Óयादा संख्या में दिया जा रहा है जिससे वे लापरवाही न बरते। राजधानी के सभी अस्पतालों में इसे लेकर पहले से तयारी का ली गयी है जिससे मरीज की इलाज में किसी प्रकार से लापरवाही न हो सके। हम तैयार है ,थोड़ी सतर्कता आमजन बरते : निहारिका बारीक सिंह ,सचिव लोक स्वास्थ परिवार कल्याण एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग ने बताया कि कोरोना वायरस के विषय में तमाम आदेश जारी कर चुके है। हमारे आइसोलेशन वार्ड भी अस्पतालों में तैयार कर के रखे हुए है।

सरकारी अस्पतालों के साथ ही निजी अस्पतालों में से भी मीटिंग कर टाईअप किया है। इसके साथ ही हमने आई.एम.ऐ को भी इन्फॉर्म कर दिया है। राजधानी के मेडिकल कॉलेज और एम्स में भी इसे लेकर विशेष इंतजाम कर दिया गया जिससे मरीज को तकलीफ न हो।पीलिया से पीडि़तों के इलाज के लिए प्रभावित वार्डों में स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे। गंदे पानी की आपूर्ति होने पर जांच के निर्देश देंगे।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!