आज त्रिवेंद्र सरकार पेश करेगी 2020-21 का बजट

चमोली
उत्तराखंड विधानसभा के दूसरे दिन आज गैरसैंण में त्रिवेंद्र सरकार के द्वारा बजट पेश किया जाएगा। साथ ही बजट का आकार 50 हजार करोड़ तक हो सकता है। वहीं इस बजट में सरकार के द्वारा अगले साल होने वाले कुंभ के साथ-साथ राष्ट्रीय खेलों की व्यवस्था भी की है। राज्य सरकार के द्वारा इस बार भी बजट के आकार में 10 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई है। इस बजट में सरकार को हरिद्वार में होने वाले कुंभ और राष्ट्रीय खेलों के लिए बजट की अतिरिक्त व्यवस्था करनी है।
हरिद्वार कुंभ के लिए राज्य सरकार को 1 हजार करोड़ रूपए से लेकर डेढ़ हजार करोड़ रूपए की अतिरिक्त आवश्यकता है। इसके अतिरिक्त अगले साल उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेल भी होने हैं। इसके लिए भी कम से कम 4 हजार करोड़ रूपए का खर्च आने का अनुमान है। वहीं अर्थव्यव्यवस्था में जान फूंकने और किसानों को लाभ देने के लिए मुख्यमंत्री कृषि विकास योजना के लिए बजट में विशेष प्रावधान हो सकता है।
इसके साथ-साथ फसल बीमा के लिए तय मानको में राहत दी जा सकती है ताकि राज्य के अधिक से अधिक किसानों को इसके दायरे में लाया जाए और आपदा की स्थिति में किसानों को मुआवजा दिया जा सके।बता दें कि वित्त मंत्री प्रकाश पंत के निधन के बाद वित्त विभाग की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री के पास है। इसी के चलते रमेश पोखरियाल के बाद त्रिवेन्द्र सिंह रावत ऐसे दूसरे सीएम हैं, जो कि बजट पेश करने जा रहे हैं।