तालिबान के हमले में 20 अफगान सैनिक और पुलिस कर्मियों की मौत

तालिबान के हमले में 20 अफगान सैनिक और पुलिस कर्मियों की मौत
Spread the love

काबुल

तालिबान द्वारा रात में किए गए हमलों में अफगान सेना और पुलिस के कम से कम 20 कर्मियों की मौत हो गई है। सरकारी अधिकारियों ने बुधवार को एएफपी को यह जानकारी दी। इससे कुछ घंटे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि उनकी बागियों के राजनीतिक प्रमुख से ‘बहुत अच्छी’ बातचीत हुई है। प्रांतीय काउंसिल के सदस्य सैफुल्लाह अमीरी ने बताया, “ तालिबान के लड़ाकों ने कल रात कुंदुज जिले के इमाम साहिब जिले में सेना की कम से कम तीन चौकियों पर हमला किया।

इसमें कम से कम 10 सैनिकों और चार पुलिस कर्मियों की मौत हो गई है।”विद्रोहियों ने मंगलवार रात मध्य उरूज़गन में भी पुलिस पर हमला कर दिया। गवर्नर के प्रवक्ता जेरगई इबादी ने कहा कि हमले में छह पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और सात अन्य जख्मी हो गए।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!