भाजपा सांसद बोले- राहुल की कोरोना वायरस की हो जांच

भाजपा सांसद बोले- राहुल की कोरोना वायरस की हो जांच
Spread the love

नई दिल्ली

भाजपा सांसद रमेश बिधुड़ी ने दंगा प्रभावित इलाकों के दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस नेता को पहले तो यह बताना चाहिए कि कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित इटली से लौटने के बाद उन्होंने अपनी जांच करवाई थी या नहीं।

दक्षिण दिल्ली से भाजपा सांसद बिधुड़ी ने संसद के बाहर मीडिया से बात करते हुए कहा कि कोरोना वायरस संक्रामक रोग है, ऐसे में राहुल गांधी को लोगों के बीच जाने से पहले अपनी गहन जांच करवानी चाहिए थी। बता दें कि राहुल गांधी ने बुधवार को दिल्ली हिंसा के प्रभावित इलाकों का दौरा किया। बिधुड़ी ने कहा कि राहुल गांधी हाल में इटली से लौटे हैं। मैं नहीं जानता कि एयरपोर्ट पर उनकी जांच हुई है या नहीं।

उन्हें लोगों के बीच जाने से पहले यह बताना चाहिए कि उन्होंने कोरोना वायरस की जांच करवाई या नहीं। लोगों की सुरक्षा के लिए यह आवश्यक है। देश में अब तक कोरोना वायरस के 29 मामले सामने आए हैं जिनमें से 16 इटली से आए पर्यटक सामिल हैं। वहीं कांग्रेस की तरफ से अभी कोई बयान नहीं आया है कि राहुल गांधी हाल में किसी यात्रा पर थे या नहीं।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!