भाजपा सांसद बोले- राहुल की कोरोना वायरस की हो जांच

नई दिल्ली
भाजपा सांसद रमेश बिधुड़ी ने दंगा प्रभावित इलाकों के दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस नेता को पहले तो यह बताना चाहिए कि कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित इटली से लौटने के बाद उन्होंने अपनी जांच करवाई थी या नहीं।
दक्षिण दिल्ली से भाजपा सांसद बिधुड़ी ने संसद के बाहर मीडिया से बात करते हुए कहा कि कोरोना वायरस संक्रामक रोग है, ऐसे में राहुल गांधी को लोगों के बीच जाने से पहले अपनी गहन जांच करवानी चाहिए थी। बता दें कि राहुल गांधी ने बुधवार को दिल्ली हिंसा के प्रभावित इलाकों का दौरा किया। बिधुड़ी ने कहा कि राहुल गांधी हाल में इटली से लौटे हैं। मैं नहीं जानता कि एयरपोर्ट पर उनकी जांच हुई है या नहीं।
उन्हें लोगों के बीच जाने से पहले यह बताना चाहिए कि उन्होंने कोरोना वायरस की जांच करवाई या नहीं। लोगों की सुरक्षा के लिए यह आवश्यक है। देश में अब तक कोरोना वायरस के 29 मामले सामने आए हैं जिनमें से 16 इटली से आए पर्यटक सामिल हैं। वहीं कांग्रेस की तरफ से अभी कोई बयान नहीं आया है कि राहुल गांधी हाल में किसी यात्रा पर थे या नहीं।