सड़क हादसे में दो की मौत

बहराइच
बहराइच-लखनऊ हाईवे पर मरौचा के पास मंगलवार रात किसी तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को ठोकर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार अधेड़ की मौत हो गई। हादसा होते ही चालक वाहन सहित फरार हो गया। पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फखरपुर थाने के दरगाहीपुरवा निवासी 40 वर्षीय प्रेम यादव पुत्र कृपा राम यादव बाइक से मंगलवार देर रात अपने गांव आ रहे थे। फखरपुर थाने के मरौचा के पास जैसे ही बाइक पहुंची। विपरीत दिशा से आ रहे किसी तेज रफ्तार वाहन ने ठोकर मार दी।
इस हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। एसएचओ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि दुर्घटना होते ही चालक वाहन सहित फरार हो गया है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज कराया जाएगा। उधर दूसरी ओर लखैया-जमोग मार्ग पर मंगलवार की रात वन महकमे के तेज रफ्तार वाहन ने एक बालक को रौंद डाला। इस हादसे में बालक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के चलते मांगलिक कार्यक्रम के दौरान हाहाकार मच गया।
हादसा होते ही चालक वाहन सहित फरार हो गया है। पुलिस ने लाश पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रुपईडीहा थाने के लखैया गांव में बाबू हलवाई के यहां मंगलवार की रात शादी का कार्यक्रम था। जिसमें रिश्तेदारी में आया नेपाल के बांके जिले के बड़ा प्रहरी कार्यालय, गणेशपुर वार्ड नम्बर 5 निवासी 8 वर्षीय मोहम्मद शाद पुत्र सरवर अली सड़क पर निकला था। इसी दौरान वन महकमे की बोलेरो ने उसे रौंद दिया। इस हादसे में बालक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे चरदा सीएचसी ले जाया गया।
जहां इलाज के दौरान बालक की मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनों में हाहाकार मच गया। एसएचओ मनीष कुमार पांडेय ने बताया कि जानकारी मिली है कि दुर्घटना के बाद फरार वाहन वन महकमे का है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा।