कृषि मंत्री ने रामनगर लागत में और उत्पादन की समीक्षा की

रामनगर
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने रामनगर स्थित पूरे छपटी कृषि फार्म पर पहुंचकर लागत और उत्पादन की समीक्षा की । यंहा मौजूद कृषि कार्य के जरूरी संसाधनों पर जानकारी प्राप्त की। उन्होंने यहां की जरूरतों के लिए एक नया ट्रैक्टर, नवीन तकनीकी कृषि यंत्र तथा एक पंपिंग सेट देने की बात कही ।बुधवार को करीब 4 बजे पहुंचे मंत्री ने जिला कृषि अधिकारी संजीव कुमार व डिप्टी डायरेक्टर कृषि अनिल सागर से बाराबंकी जिले में चल रहे सभी कृषि फॉर्मों की जानकारी प्राप्त की।
फार्म घाटे में हैं या लाभ दे रहे हैं इसके बारे में पूछा। विगत 5 वर्षों की लागत व पैदावार के आंकड़े को देखकर संतोष जताया। जिस वर्ष कम लाभ बताया गया तो उसका कारण पूंछा। रामनगर फार्म पर कितने हेक्टेयर में गेंहू है, कितने में चना इसकी भी जानकारी ली। उन्हें बताया गया कि बाराबंकी जिले के सभी फार्मों पर कोई नुकसान नहीं है। रामनगर का यह फार्म करीब नौ लाख के फायदे में चल रहा है ।
इस पर उन्होनें प्रक्षेत्र अधीक्षक गुप्तेश्वर नाथ पांडेय को बुलाकर वर्षवार पैदावार के आंकड़ें पूंछें और संतोष व्यक्त किया। धौरहरा कृषि फार्म पर बाउंड्री न होने की बात सुनकर उन्होंने कहा कि प्रस्ताव बनाकर भेजें बाउंड्री की व्यवस्था की जाएगी ।विधायक शरद कुमार अवस्थी ने बताया कि सूरतगंज में सरकारी बीज गोदाम का भवन नही है जब कि सिरौलीगौसपुर में है मगर जर्जर है तो उन्होंने कहा कि प्रस्ताव बनाकर भेजें। नए भवन की स्वीकृति दिलाई जाएगी।
उन्होंने फोन पर विभागीय सचिव से कहा कि फार्मों के आधुनिकीकरण की पत्रावली उनके सामने प्रस्तुत की जाए ।यहां पर पेयजल की समस्या को देखते हुए विधायक से हैंडपंप की मांग की गई। इस मौके पर प्रक्षेत्र अधीक्षक मलिनपुर एसपी मलिक,जिला कृषि रक्षा अधिकारी प्रीति किरन बाजपेई, बीजेपी जिला महामंत्री राम सिंह वर्मा,गुड्डू सिंह,शेलेन्द्र सिंह,अमित अवस्थी सहित विभागीय कर्मचारी मौजूद रहे।