स्कूटी के खाई में गिरने से भाई-बहन की दर्दनाक मौत

रुद्रप्रयाग
उत्तराखंड में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है, जहां पर स्कूटी के खाई में गिरने से भाई-बहन की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के बाद परिवार में मातम पसर गया। घटना रुद्रप्रयाग जिले की है, जहां पर गुप्तकाशी नाला निवासी मेघा अपने भाई के साथ स्कूटी से रिश्तेदारी में फाटा-रेल गांव जा रहे थे।
इसी बीच ब्यूंग के पास रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे पर उनकी स्कूटी अनियंत्रित होकर 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में भाई-बहन की मौके पर मौत हो गई।वहीं आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को अपने कब्जे में लिया। बता दें कि पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।