गाजा में शरणार्थियों के शिविर में आग लगने से 11 की मौत

गाजा
गाजा पट्टी में शरणार्थियों के शिविर में स्थित बेकरी में गुरुवार को आग लगने के कारण 11 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई और 53 लोग घायल हो गए। स्थानीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी। मंत्रालय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि मरने वालों में चार महिलाएं भी शामिल हैं जबकि 14 लोग गंभीर रुप से घायल हुए हैं।
हमास द्वारा संचलित सिविल डिफेंस के अनुसार शरणार्थियों के शिविर में स्थित बेकरी में गैस बलून फटने के कारण आग लगी थी। आग लगने के कारण आसपास के कई घरों को भी नुकसान पहुंचा है जबकि 20 से ज्यादा दुकानें भी क्षतिग्रस्त हुई हैं। प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि दमकलकर्मियों को आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस इस हादसे की जांच कर रही है।