नीरव मोदी की 112 वस्तुओं की नीलामी, 12 करोड़ में बिकी एमएफ हुसैन की पेंटिंग

नीरव मोदी की 112 वस्तुओं की नीलामी, 12 करोड़ में बिकी एमएफ हुसैन की पेंटिंग
Spread the love

मुंबई

करीब 14 हजार करोड़ रुपये के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाले के आरोपित व भगोड़ा हीरा कारोबारी नीरव मोदी के घर से प्रवर्तन निदेशालय द्वारा जब्त किए गए 112 सामान की नीलामी से 53 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम हासिल हुई। अमृता शेरगिल की पेंटिंग के लिए सबसे ज्यादा 14 करोड़ और एमएफ हुसैन की पेंटिंग के लिए 12 करोड़ रुपये की बोली लगी। हुसैन की किसी भी पेंटिंग की अब तक इतनी बड़ी बोली नहीं लगी थी।

82 सामान की ऑनलाइन नीलामी 3-4 मार्च तक चली, जबकि 40 सामान की लाइव नीलामी गुरुवार को हुई। इन नीलामी से कुल 53,45,02,820 रुपये हासिल हुए, जबकि अनुमान सिर्फ 40 करोड़ रुपये का था। लाइव नीलामी में 13 पेंटिंग, दो मूर्तियां, 10 कलाई घडि़यां,13 लेडीज बैग, एक जेंट्स बैग और एक रॉल्स रॉयस कार शामिल थे। इसमें देश के अलावा अमेरिका और दुबई से भी लोगों ने हिस्सा लिया। गुरुवार को नीलाम किए गए 40 सामान से कुल 51,40,70,000 रुपये जुटाए गए। ऑनलाइन नीलामी से 2,04,32,820 रुपये मिले।

अमृता शेरगिल द्वारा साल 1935 में बनाई गई ऑयल पेंटिंग बॉय विद लेमंस की सबसे ज्यादा 14 करोड़ रुपये की बोली लगी। एमएफ हुसैन की पेंटिंग बैटल ऑफ गंगा जमुना, महाभारत 12 के लिए 12 करोड़ रुपये की बोली लगी। इस प्रकार यह पेंटिंग हुसैन की सबसे महंगी कलाकृति बन गई। इस नीलामी में सबसे कम 2.20 लाख की बोली ह‌र्म्स के बैग के लिए लगी। 2010 मॉडल की रॉल्स रॉयस कार 1.50 करोड़ रुपये में बिकी।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!