छत्तीसगढ़ में मास्क और सैनिटाइजर की कमी

छत्तीसगढ़ में मास्क और सैनिटाइजर की कमी
Spread the love

रायपुर

देश भर में कोरोना वायरस के बढ़ते मरीजों की दहशत छत्तीसगढ़ में भी दिखाई देने लगी है. ऐसी जानकारी मिल रही है कि दंतेवाड़ा और भिलाई में भी कोरोना के संदिग्ध मरीज होने की खबर आई है। इस दहशत के बीच स्थिति यह है कि छत्तीसगढ़ में मास्क का एक तरह से शॉर्टेज होने लगा है। मार्केट के जानकारों की मानें तो पिछले तीन दिनों में हाथ साफ करने के लिए सैनिटाइजर की खूब मांग बढ़ गई है। पूरे प्रदेश भर में मेडिकल इंस्ट्रूमेंट, मास्क और सैनिटाइजर सप्लाई करने वाले डिस्ट्रीब्यूटर का कहना है कि खुद उनके पास गिनती के मास्क रह गए हैं।

वहीं कंपनियों ने तो कह दिया है कि उन्हें एक महीने तक माल सप्लाई नहीं हो पाएगा। कहा जा रहा है कि छत्तीसगढ़ में मास्क और सैनिटाइजर की बिक्री बढ़ रह है और अवेलेबिलिटी कम हो गई है। मेडिकल इन्स्ट्रूमेंट सप्लायर वायू जयरानी के मुताबिक जब से रायपुर में कोरोना का सदिग्ध मरीज मिलने की खबर मिली तो लोगों डर पैदा हो गया है। मास्क और सैनिटाइजर की मांग बढ़ गई है। साथ ही दोनों के दाम में भी काफी इजाफा हो गया है।

कंपनी से माल सप्लाई ही नहीं हो रहा है। तो वहीं मेडिकल इन्स्ट्रूमेंट डिस्ट्रीब्यूटर वसीम का कहना है कि सैनिटाइजर की डिमांड काफी बढ़ गई है। इस वजह से मार्केट में स्टॉक काफी कम है। इस दहशत के बीच खुद स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव मैदान में आए। उन्होंने खुद जाकर एम्स में जायजा लिया कि कोरोना को लेकर क्या तैयारी है। अंबेडकर अस्पताल में भी छह कमरे में 12 आइसोलेटेड बिस्तर तैयार करके रखे गए है। इसके बाद खुद स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने यह साफ कर दिया कि छत्तीसगढ़ में कोई कोरोना वायरस पीडि़त नहीं है।

तो वहीं ईएनटी स्पेशलिस्ट डॉ. राकेश गुप्ता का कहना है कि कोरोना वायरस से बहुत ज्यादा खतरे वाली कोई बात नहीं है। बीमारी के लक्ष्ण आने पर जांच और इलाज बहुत जरूरी है. मरीजों की मृत्यू दर कम है. सावधानी बरते और लक्ष्ण आने पर डॉक्टर के पास फौरन जाए और इलाज कराएं। भीड़ वाली जगहों से परहेज करें।

कोरोना वायरस के बचाव के लिये स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय-समय पर क्या करें, क्या ना करें इस संबंध में एडवाइजरी जारी किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग को यह जानकारी मिली है कि कुछ मेडिकल स्टोर्स वाले मास्क को अधिक दाम में बेच रहे हंै। इसी तरह नकली मॉस्क भी बाजार एवं मेडिकल स्टोर्स में बेचे जाने की शिकायत स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त हुई है।

उप संचालक खाद्य एवं औषधि प्रसाधन रायपुर ने ऐसे मेडिकल स्टोर्स और जनरल स्टोर्स से संबंधित को हिदायत दी है कि नकली मॉस्क एवं अधिक दामों में मॉस्क का विक्रय बंद किया जाए। मॉस्क का जो निर्धारित मूल्य है उसी दाम में विक्रय किया जाए। उन्होंने बताया है कि यदि किसी मेडिकल स्टोर्स या जनरल स्टोर्स के विरूध्द नकली मॉस्क या अधिक दाम में मॉस्क विक्रय करने की शिकायत मिलती है तो औषधि एवं प्रसाधन सामाग्री अधिनियम 1940 एवं नियमावली 1945 के तहत उनके विरूध्द कार्यवाही की जाएगी।

कोरोना वायरस के कारण राज्य सरकार के कर्मचारियों को आगामी 31 मार्च तक बायोमेट्रिक अटेंडेंस से छूट दी गई है। राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आज इस संबंध में सभी विभागों को निर्देश जारी कर दिए गए है। कोरोना वायरस के संबंध में केन्द्र सरकार द्वारा जारी की गई एडवाइजरी के चलते मुख्यमंत्री भूपेश बघेल होली मिलन के किसी भी कार्यक्रम में शामिल नही होंगे।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस को लेकर केन्द्र सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा राज्य सरकारों को एडवाइजरी भेजी गई है जिसमें लोगों से भीड़-भाड़़ वाले इलाके और सार्वजनिक सभाओं से दूर रहने की अपील की गई है। कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्षसोनिया गांधी ने सीएम भूपेश बघेल को पत्र लिखा है. सोनिया गांधी ने कोरोना वायरस पर सावधानी बरतने की बात कही है. साथ ही लोगों को जागरूक करने की अपील की है। सोनिया गांधी ने कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए व्यवस्था तैयार करने के साथ लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाए जाने की बात कही है।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!