भारत में काेरोना वायरस से पीड़ितों की संख्या 42 पर पहुंची

भारत में काेरोना वायरस से पीड़ितों की संख्या 42 पर पहुंची
Spread the love

नई दिल्ली

देश में कोरोना वायरस अपना पैर पसारता नजर आ रहा है। अब पीड़िताें की संख्या में इजाफा हो गया हैं। दिल्ली और जम्मू में भी कोरोना की एक मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद भारत में मरीजों की संख्या 42 तक पहुंच गई है। इससे पहले भारत में सोमवार सुबह 3 साल के बच्चे में कोरोना वायरस से लक्षण पाए गए हैं। ये बच्चा केरल का है, जो कि अपने परिवार के साथ इटली से वापस लौटा था। जम्मू-कश्मीर प्रमुख सचिव योजना रोहित कंसल ने बताया कि जम्मू के सतवारी और सरवाल इलाकों में 400 व्यक्ति निगरानी में हैं। इन इलाकों में आंगनवाड़ी केंद्र 31 मार्च तक बंद कर दिए गए हैं।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज दोपहर 1 बजे कोरोना वायरस को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.हर्षवर्धन से निर्माण भवन में मुलाकात करेंगे।आपको बताते जाए कि केरल में पिछले दो दिनों में ये छठा मामला है, जो कोरोना वायरस से जुड़ा हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार, 7 मार्च को यह परिवार इटली से लौटा है, जिसमें 3 साल के बच्चे में कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इटली से वापसी के बाद परिवार की एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग की गई थी, जब टेस्ट पॉजिटिव हुआ तो उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोच्चि के एर्नाकुलम मेडिकल कॉलेज में पूरे परिवार को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है।

भारत में अबतक मिले कुल 40 केस में सर्वाधिक केस केरल से ही हैं। इससे पहले जो केरल से तीन केस मिले थे, उनका इलाज कर दिया गया था। इसके बाद से ही भारत में इस वायरस को लेकर अलर्ट बढ़ गया है और दुनिया से आ रहे लोगों की हर एयरपोर्ट पर जांच की जा रही है।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!