होली: पुलिस ने शहर को पांच सेक्टर्स में बांटा

होली: पुलिस ने शहर को पांच सेक्टर्स में बांटा
Spread the love

रायपुर

होली के त्यौहार में बाजार कितना फीका रहे लेकिन मनचलो से आम जनता को तकलीफ नहीं होना चाहिए इसी को देखते हुए शहर के चप्पे-चप्पे में जवान मुस्तैद कर दिए गए है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया है कि त्यौहार में उत्साह के साथ सुरक्षा पहले है इसी को ध्यान में रखते हुए शहर को प्रमुख चौक चौराहो में सिक्स पॉइंट है। हर थाने में पांच पेट्रोलिंग है जिसमे दो फोर व्हीलर पेट्रोलिंग है और दो टू व्हीलर पेट्रोलिंग है। इसके अलावा हर सीएसपी और एएसपी के पास एड़ी स्क्वाड है। वही महिलाओ की सुरक्षा के लिए अलग से दो महिला स्क्वाड है।

वही शहर को पांच सेक्टर में बांटा गया है। वही हर सेक्टर के प्रभारी एडिशनल एसपी है उसके अलावा शहर पूरा सीसीटीवी से निगरानी रखी जायेगी। फाल्गुन माह की पूर्णिमा यानी आज राजधानी समेत पुरे देश में शाम को बड़े हर्षोउल्लास के साथ होलिका दहन किया जायेगा । इस बार एक ओर जहाँ शहर में फाल्गुन महोत्सव को लेकर हर बार की तरह बाजार रंग-बिरंगी रंगो, पिचकारियों ,ढोल और भांग से सज गए है तो वही दूसरी ओर कोरोना वायरस का डर भी लोगो को सता रहा है। चीन के वुहान शहर से फैला कोरोना की दस्तक भारत में होगयी है ,इस वजह से लोगो के रंग उड़े हुए है।

इन सब के बीच लोगो मे होली को लेकर उत्साह कम तो नहीं हुआ है लेकिन फीका जरूर होगया है । होली के त्यौहार को देखते हुए हफ्तेभर पहले ही बाजार सज गए थे लेकिन फिर भी बाजारों में रौनक बढ़ाने के बजाय लोग भीड़ से ज्यादा से ज्यादा बचने की कोशिश कर रहे है। रंग और कोरोना वायरस के बीच जहाँ सब होली मनाएंगे तब वही आमजन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस जवान अपनी ड्यूटी निभाएंगे। राजधानी में होली का बाजार लगते ही मौसम ने बिक्री पर ग्रहण लगा दिया है।

दुकान संचालको की माने तो इस बार होली पर नए स्टॉक पर भिन्न-भिन्न प्रकार की पिचकारियों और रंगो को बेचने वाले दुकानदारों को लाखो का नुक्सान हुआ है। गोल बाजार स्थित एक दुकानदार ने बताया कि हफ्तेभर पहले बारिश और फिर शहर में कोरोना वायरस का डर ने इस बार बाजार की हालत बिगड़ दी है। आमजनता के साथ दुकानदारों की होली भी फीकी पड़ गयी है। लेकिन फिर भी जैसे तैसे इस बार मुनाफा कम पर बाजार ठीक रहा है।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!