कोडरमा / बस को सामने से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने मारी टक्कर, हादसे में 12 लोग जख्मी

कोडरमा घाटी में सोमवार को सड़क दुर्घटना में बस सवार लगभग 12 लोग मामूली रूप से जख्मी हो गए। जख्मी लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां सभी को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। हादसा बस और ट्रक के बीच आमने-सामने टक्कर की वजह से हुई। घायल सभी लोग होली के मौके पर अपने घर आ रहे थे।
कैसे हुई घटना
घटना करीब सुबह 9 बजे की है। दरअसल, यात्रियों से भरी काली मंडा नामक बस नवादा (बिहार) से कोडरमा आ रही थी। इसी दौरान कोडरमा घाटी में विपरीत दिशा से आ रही ट्रक से बस की टक्कर हो गई। टक्कर में बस पर सवार लगभग 12 लोग मामूली रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना फौरन पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को सदर अस्पताल पहुंचाया। यहां इलाज के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई। पुलिस दुर्घटना के बाद हाइवा और बस को जब्त कर थाना ले आई।