पाकिस्तानी वायुसेना का एफ-16 विमान रिहर्सल दौरान क्रैश

पाकिस्तानी वायुसेना का एफ-16 विमान रिहर्सल दौरान क्रैश
Spread the love

पेशावर

पाकिस्तान वायुसेना का एक विमान रिहर्सल के दौरान क्रैश हो गया । विमान आगामी पाकिस्तान दिवस के लिए पूर्वाभ्यास पर था। पाकिस्तान के वायु सेना के प्रवक्ता सईद अहमेर राजा ने इसकी पुष्टि की है। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार 23 मार्च को पाकिस्तान दिवस परेड के लिए की जा रही रिहर्सल के दौरान पीएएफ का एफ-16 विमान शकरपेरियन, इस्लामाबाद के पास क्रैश हुआ। वायु सेना के प्रवक्ता सईद ने बताया कि बचाव दल को दुर्घटना स्थल पर भेजा गया है जबकि दुर्घटना के कारण पता लगाने के लिए वायु सेना मुख्यालय द्वारा एक बोर्ड को जांच के आदेश दिए गए हैं।

अपने बयान में विमान के पायलट के बारे में अभी कुछ नहीं बताया है। उन्होंने कहा, ‘‘हम नुकसान का पता लगा रहे हैं।” हादसे का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि विमान गिरने के बाद उसमें आग लग गई और धुआं उठने लगा। जिस जगह विमान गिरा वहां से कुछ दूरी पर ही पाकिस्तानी स्पोर्ट्स बोर्ड के कर्मचारियों की कालोनी है। पुलिस ने कहा कि इलाके को घेरे में ले लिया गया है। हादसे की जांच की जा रही है।

शकरपेरियन राजधानी की एक पहाड़ी है, जो ज़ीरो पॉइंट इंटरचेंज के पास स्थित है। इसी के पास ये विमान दुर्घटना का शिकार हुआ है। मानवाधिकार मंत्री शीरीन माजारी ने ट्वीट किया कि कुछ रिपोर्ट से पता चला है कि विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले पायलट विमान से बाहर कूद गया था और आशा व्यक्त की जा रही है कि ये रिपोर्ट सत्य हों। पाकिस्तानी पीपुलस् पार्टी के सांसद शैरी रेहमान ने ट्वीट किया, ‘‘हम पायलट की सलामती के लिए दुआ कर रहे हैं।”

इससे पहले पिछले महीने, 12 फरवरी को एक पीएएफ ट्रेनर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जो विमान दुर्घटना का शिकार हुआ था वो खैबर पख्तूनख्वा के मर्दन जिले में तख्त भाई के पास एक नियमित प्रशिक्षण मिशन पर था। यह तीसरा पीएएफ प्रशिक्षण विमान था जो दो महीने से भी कम समय में एक नियमित प्रशिक्षण मिशन पर दुर्घटनाग्रस्त हुआ है।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!