महाराष्ट्र में कांग्रेस के सहयोगी शिवसेना ने कमलनाथ सरकार पर साधा निशाना

महाराष्ट्र में कांग्रेस के सहयोगी शिवसेना ने कमलनाथ सरकार पर साधा निशाना
Spread the love

मुंबई

महाराष्ट्र में कांग्रेस की सहयोगी शिवसेना ने मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार की आलोचना करते हुए सामना में लेख छापा है। इसमें कहा गया है कि कमलनाथ सरकार पर खतरे की वजह उनकी लापरवाही, अहंकार और नई पीढ़ी को कम आंकने की प्रवृत्ति है। शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में ‘मध्य प्रदेश की उल्टी बारात’ नाम से संपादकीय लिखा है।

इसमें बताया गया है कि कमलनाथ सरकार पर खतरे की वजह उनकी लापरवाही, अहंकार और नई पीढ़ी को कम आंकने की प्रवृत्ति है। सामना में बताया गया है कि कमलनाथ पुराने नेता हैं। उनकी आर्थिक शक्ति अधिक है।

इसलिए बहुमत के मुहाने पर रहते हुए यहां-वहां से विधायकों को इकट्ठा करते समर्थन प्राप्त किया था । इसके बाद भी मध्य प्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया को नजरअंदाज करके राजनीति नहीं की जा सकती है। इसके बाद भी सामना में लिखा गया है कि भाजपा को महाराष्ट्र की तरह मध्यप्रदेश में भी झटका लग सकता है।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!