बजट सत्र का आठवां दिनः सदन में उठा अस्पताल में महिला मरीज से दुष्कर्म का मामला

रांची
झारखंड विधानसभा की कार्यवाही के दौरान आज सदन में एमजीएम अस्पताल में महिला मरीज से दुष्कर्म का मामला उठाया गया। इस पर स्वास्थ्य मंत्री ने कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। बजट सत्र के आठवें दिन की कार्यवाही के दौरान जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में 50 वर्षीय महिला मरीज के साथ दुष्कर्म का मामला उठा।
इस मामले को उठाते हुए विधायक प्रदीप यादव प्रश्नकाल के दौरान सवाल उठाया कि ये स्वास्थ्य मंत्री के क्षेत्र का मामला है। इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। जो भी अपराधी है उस पर सख्त कार्रवाई हो। वहीं इसके जवाब में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि साकची थाना में मामला दर्ज किया गया है।
सिटी एसपी खुद इस मामले की जांच कर रहे हैं। बता दें कि एमजीएम अस्पताल में 50 साल की महिला मरीज के साथ दुष्कर्म का खुलासा 6 दिन के बाद हुआ था।