उत्तर प्रदेश के कई स्थानों पर गरज चमक के साथ हुई वर्षा और ओलावृष्टि से फसलों को व्यापक नुकसान

उत्तर प्रदेश के कई स्थानों पर गरज चमक के साथ हुई वर्षा और ओलावृष्टि से फसलों को व्यापक नुकसान
Spread the love

लखनऊ

उत्तर प्रदेश के कई स्थानों पर शुक्रवार तड़के गरज चमक के साथ हुई वर्षा और ओलावृष्टि से फसलों को व्यापक नुकसान हुआ वहीं वर्षाजनिक हादसों में कम से कम 2 लोगों की मौत हो गई और कई मवेशी काल की आगोश में समा गए। जौनपुर, बस्ती, गोंडा, बाराबंकी और सीतापुर समेत कई जिलों में तेज हवाओं के साथ हुई बरसात से गेंहू की बालियां जमीन चूम गई। वहीं दलहन और तिलहन की फसल को क्षति हुई।

बारिश और ओलावृष्टि ने सब्जियों को व्यापक नुकसान पहुंचाया जबकि आम लीची और केला की फसल बुरी तरह प्रभावित हुई। बारिश के बीच बिजली गिरने से जौनपुर में एक महिला की मृत्यु हो गयी। प्रभावित जिलों में कई मवेशियों के मरने की सूचना है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबधित जिला प्रशासनों को राहत एवं बचाव कार्य त्वरित गति से करने के निर्देश दिये है। उन्होने कहा है कि अधिकारी प्रभावित क्षेत्रों में जाकर नुकसान का आकलन करे और जल्द से जल्द किसानो को उनके नुकसान की भरपाई करें।

अधिकारी जनहानि और पशुहानि के एवज में मुआवजे की व्यवस्था तुरंत करे और घायलों के इलाज की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें। मौसम विभाग के अनुसार मौसम में यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ और राजस्थान के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने से हो रहा है। अगले 24 घंटो के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में गरज चमक के साथ बौछारें पडने की संभावना है जबकि इक्का दुक्का क्षेत्रों में ओलावृष्टि के आसार हैं।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!