लखनऊ-कोरोना वायरस को लेकर बोले योगी, प्रदेश के अंदर स्थिति नियंत्रण

लखनऊ
चीन से फैले कोरोना वायरस को लेकर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को सभी विभाग के अधिकारियों तथा सरकार के पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक की। जिसके बाद सीएम योगी ने प्रेस-कॉफ्रेंस कर कहा कि कोरोना को लेकर सरकार पूरी तरह तैयार है। प्रदेश के अंदर स्थिति नियंत्रण में है। बता दें कि इस दौरान सीएम योगी ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
यूपी में अब तक कुल 11 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि लोग बचाव पर ध्यान दें। एक दूसरे से हाथ मिलाने से बचें। हमारे पास सारी सुविधाएं मौजूद है। सरकार ने सभी विभागों को बचाव के निर्देश दिए हैं। अलग-अलग माध्यमों से जागरूकता बढ़ाई जा रही है। जगह-जगह वैनर होर्डिंग्स लगाए जा रहे हैं। सभी मेडिकल स्टॉफ को ट्रेनिंग दी जा रही है। हर आने-जाने वालों पर नजर रखी जा रही है। सीएम ने बताया कि डेढ़ महीने पहले ही सरकार ने कोरोना को लेकर तैयारी शुरू कर दी थी। यूपी में 3 केन्द्रों पर सैंपल टेस्ट की सुविधाएं उपलब्ध हैं।
20 मार्च को फिर से सीएम योगी समीक्षा बैठक करेंगे। 20 मार्च तक स्कूल-कॉलेज की सभी परीक्षाएं स्थगित की गई है। हर एक जनपद में कंट्रोल रूम आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं। एयर पोर्ट पर स्क्रीनिंग की सुविधाएं उपलब्ध हैं। परीक्षाओं में साफ-सफाई पर ध्यान रखें। 24 मेडिकल कॉलेज में भी ‘आइसोलेशन वार्ड’ तैयार किए गए हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना के 10 मरीजों का इलाज दिल्ली तथा एक मरीज का इलाज लखनऊ में चल रहा है।
इनमें 6 आगरा, 3 गाजियाबाद तथा 1-1 नोयडा और लखनऊ के हैं। कोरोना को लेकर टोल फ्री नंबर जारी किया गया है। कोरोना को एपेडमिक कैटेगरी में रखा गया है। सरकार ने कोरोना को महामारी श्रेणी के अधिकार दिए हैं। सरकार ने कोरोना को अभी महामारी घोषित नहीं किया है।