आगामी शिक्षा सत्र में छात्रो के लिए तैयार की जा रही ड्रेस लायेगी खुशियां

आगामी शिक्षा सत्र में छात्रो के लिए तैयार की जा रही ड्रेस लायेगी खुशियां
Spread the love

श्योपुर

मप्रडे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के माध्यम से गठित किए गए स्वसहायता समूहों के माध्यम से चप्पल, सर्ट, संतरा, नीबू, आम, सिलाई एवं कड़ाई, वाहन संचालन आदि की दिशा में उत्पादन को बढ़ाने के प्रयास किये जा रहे है। जिसमें आगामी शिक्षा सत्र के लिए स्वसहायता समूहो द्वारा तैयार की जा रही ड्रेस छात्रो को खुशियां देने के सहायक बनेगी।
कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल एवं जिला पंचायत के सीईओ श्री हर्ष सिंह के निर्देशन में आजीविका मिशन के परियोजना अधिकारी स्वसहायता समूहों के कार्यों का निरंतर पर्यवेक्षण कर रहे हैं। साथ ही मैदानी स्तर पर स्वसहायता समूहों द्वारा किए जा रहे कार्यों को आगे बढ़ाने के प्रयास मैदानी टीम द्वारा किए जा रहे हैं। साथ ही उत्पादित माल को बजार में बेचकर आय बढ़ाने में सहयोग दिया जा रहा है। इस दिशा में आगामी शिक्षा सत्र के दौरान तैयार की जा रही छात्र/छात्राओ की स्कूली ड्रेस काफी कारगर सिद्ध होगी। साथ ही छात्रो को स्कूल जाने में सहायता देगी।
मप्रडे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला मुख्यालय स्थित कार्यालय पर स्वसहायता समूहों की दीदीयों द्वारा स्कूली छात्रों की ड्रेस के अलावा, पुरूषों द्वारा पहनने वाली सर्ट भी तैयार की जा रही है। साथ ही इन सर्टों को स्थानीय बाजारों में उचित दामों पर बेचने के प्रबंध किए जा रहे हैं। स्कूल ड्रेस भी बडे पैमाने पर तैयार की जा रही है।
जिला परियोजना समन्वयक आजीविका मिशन श्री एसके मुदगल ने बताया कि स्वसहायता समूहों के माध्यम से तैयार की जा रही ड्रेस छात्रो के लिए आगामी शिक्षा सत्र में सहायक बनेगी। इन ड्रेसो के माध्यम से होने वाली आय से स्वसहायता समूहों की आमदनी में इजाफा होगा।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!