श्रमिक का परिवार 25 हजार की राशि प्राप्त कर हो रहा हैं प्रफुल्लित

श्योपुर
राज्य सरकार के माध्यम से श्रम विभाग के द्वारा संचालित नया सवेरा योजना कें अतर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिक श्री तोताराम बैरवा निवासी श्योपुर की पुत्री कु. किरण बैरवा को सुपर योजना के माध्यम से 25 हजार रूपए की सहायता राशि मिलने से पूरा परिवार खुशी का इजहार कर प्रफुल्लित हो रहा है।
श्योपुर शहर के निवासी श्री तोताराम बैरवा ने श्रम विभाग के माध्यम से संचालित नया सवेरा योजना के माध्यम से अपना पंजीकरण निर्माण श्रमिक के रूप में श्रम पदाधिकारी कार्यालय श्योपुर से कराया गया था। श्रमिक को श्रम अधिकारी श्री पीएल कोरी के माध्यम से माध्यमिक शिक्षा मण्डल की उत्तीर्ण सूची क्रमांक 5000 के अंतर्गत कु. किरण बैरवा को 25 हजार रूपए की सहायता राशि प्रदान करने की कार्यवाही की।
कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल द्वारा नया सवेरा योजना के अंतर्गत श्योपुर के पंजीकृत निर्माण श्रमिक श्री तोताराम बैरवा की पुत्री कु. किरण बैरवा द्वारा सुपर योजना में किए गए आवेदन पर से 25 हजार रूपए की प्रोत्साहन राशि को स्वीकृति दी गई।
श्योपुर के श्रमिक श्री तोताराम बैरवा ने अपनी पुत्री कु. किरण बैरवा द्वारा 12वीं की परीक्षा में मण्डल की सुपर 5000 योजना के अंतर्गत श्रम विभाग से स्वीकृत की गई। 25 हजार रूपये की सहायता राशि के प्रति पूरा परिवार प्रफुल्लित होकर खुशी का इजहार कर रहा है। साथ ही समाज में सम्मान के साथ प्रगति की रफ्तार पकड़ने के सहायक बन रहा है।