बॉम्बे फैशन वीक: क्राॅप टाॅप में डायना पेंटी का गाॅर्जियस लुक

मुंबई
‘बॉम्बे टाइम्स फैशन वीक’ में अब तक कई बाॅलीवुड स्टार्स ने अपने हुस्न के जलवे दिखाए। वहीं इस फैशन इवेंट के तीसरे दिन डायना पेंटी, तारा सुतारिया, सयानी गुप्ता शो स्टॉपर थीं। इस दौरान की तस्वीरें सोशल साइट पर वायरल हो रही हैं। बाॅलीवुड एक्ट्रेस फैशन शो में स्टाइलिश अंदाज में रैंप वाॅक करती दिखीं। लुक की बात करें तो एक्ट्रेस नेवी ब्लू कलर के क्राॅप टाॅप और मैचिंग स्कर्ट में दिखीं। डायना की इस ड्रेस पर एंब्रॉयडरी की गई थी।
एक्ट्रेस की स्कर्ट फ्रंटकट थी जिसमें वह अपनी हाॅट लेग्स फ्लाॅन्ट कर रही थीं। लुक की बात करें तो मिनिमल मेकअप, ब्लू हैवी ईयरिंग्स उनके लुक को चार-चांद लगा रहे हैं। हेयरस्टाइल की बात करें तो डायना ने बालों को ओपन रखा था। डायरना ने रैंप पर स्टाइलिश अंदाज में पोज दिए। डायना की ये तस्वीरें सोशल साइट पर वायरल हो रही हैं, जिन्हें फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।काम की बात करें तो डायना ने साल 2005 में मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी।
उन्होंने फिल्म कॉकटेल से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। डायना ‘हैप्पी भाग जाएगी’ और ‘हैप्पी फिर भाग जाएगी’ में भी काम कर चुकी हैं। फिलहाल डायना फिल्मों से दूर हैं।