आसिम को बड़ा ब्रेक देगें सलमान

आसिम को बड़ा ब्रेक देगें सलमान
Spread the love

मुंबई

बिग बॉस 13 से फेम हासिल करने वाले आसिम रियाज किसी न किसी बात को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। हाल ही में जैकलीन फर्नाडीस के साथ उनका गाना ‘मेरे अंगने में’ में रिलीज हुआ। इस गाने ने यूट्यूब पर जमकर धमाल मचाया। हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि सलमान खान आसिम रियाज को लॉन्च करेंगे। जिसकी खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। खबर है कि आसिम सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’में नजर आएंगे।

सलमान खान की इस फिल्म में तीन स्टार्स उनके भाई का रोल निभाएंगे। आसिम रियाज को उन्हीं में से एक भाई का रोल निभाएंगे। फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ साल 2021 में रिलीज होगी। इस फिल्म में सलमान के अपोजिट एक्ट्रेस पूजा हेगड़े होंगी, जो एक छोटे शहर की लड़की की भूमिका निभाएंगी। फिल्म का निर्देशन फरहाद समजी करेंगे।

बता दें कि आसिम रियाज जल्द ही अपनी खास दोस्त हिमांशी खुराना के साथ ‘काला सोहना है’ लव सॉन्ग में नजर आएंगे उनका यह गाना 19 मार्च को रिलीज होगा। इस गाने को नेहा कक्कड़ ने आवाज दी है और रजत नागपाल ने इसका म्यूजिक किया हैं।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!