छत्तीसगढ़ : सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़

छत्तीसगढ़ : सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़
Spread the love

दंतेवाड़ा

सुरक्षा बल के जवानों के साथ गुरुवार की सुबह नक्सलियों की मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में एक नक्सली को ढेर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि जवानों को नक्सलियों के बड़े मूवमेंट की सूचना मिली थी। इस इनपुट के बाद सीआईएसएफ और डीआरजी जवानों की संयुक्त पार्टी सर्चिंग के लिए बीती रात निकली थी। आज सुबह फोर्स बीजापुर बॉर्डर से लगे बड़ेपल्ली और गमपुर के जंगल पहुंची, पहले से घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी।

मोर्चा संभालते हुए जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। इसकी पुष्टि करते सीआरपीएफ के डीआईजी डीएन लाल ने बताया कि इलाके में बड़े नक्सली लीडर के मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसके बाद कैंप से जवानों की सर्चिंग के लिए निकाली गई बड़ेपल्ली के जंगल में सुरक्षा बल के जवान और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस एनकाउंटर में जवानों ने एक नक्सली को मार गिराया है। इधर बताया जा रहा है कि मुठभेड़ रुक-रुक अभी भी जारी है। फोर्स जंगल में है।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!